लखनऊ, अक्टूबर 18 -- बीमारी का बहाना बनाकर ऑटो पर सवार हुईं पांच महिलाओं ने उल्टी करने के बहाने एक यात्री महिला का मन भटका कर सोने की चेन पार कर दी। पता चलने पर पीड़िता ने आटो का फोटो करने की कोशिश की, लेकिन सभी आरोपी महिलाएं आटो सहित भाग निकली। पीड़िता ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डालीगंज रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाली मंजरी सिंह के मुताबिक 16 अक्टूबर को सुबह पौने 11 बजे निशातगंज से आटो पर सवार होकर आईटी चौराहा जा रही थीं। मंजरी सिंह के मुताबिक उनके सामने वाली सीट पर दो पुरुष बैठे थे। कुछ दूरी पर पांच महिलाओं ने आटो रोक लिया और कहा कि उनमें एक महिला बीमार है। उसे अस्पताल ले जाना है। यह कहते हुए पांचों महिलाएं बैठ गईं। जबकि उसपर सवार दोनों पुरुष वहीं उतर गए। पीड़िता के मुताबिक तीन महिलाएं उनके सामने वाली सीट पर बैठीं, जबकि दो ...