नई दिल्ली, जून 21 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। एसीबी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने बीते 100 दिनों में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है। ऐसे में वह एफआईआर और पूछताछ के जरिये लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद निजी स्कूलों में खुली लूट हो रही है। लंबे-लंबे पावर कट और पानी की किल्लत से दिल्लीवाले परेशान हैं। दिल्ली की सड़कों पर हल्की बारिश होते ही जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। सरकार इन समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...