दिल्ली, जून 19 -- एक दिन बाद यानी 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी खास तैयारी की है। डीएमआरसी ने 21 जून को मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है। उस दिन मेट्रो सुबह 6 बजे की जगह 4 बजे चलेगी। यह आदेश दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों के लिए लागू रहेगा। उस दिन एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो के बीच का फासला भी ज्यादा होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरशन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर योग प्रेमियों की सुविधा के लिए,दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 21 जून 2025 (शनिवार) को सभी शुरुआती स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से लेकर रोजाना के टाइम-टेबल के अनुसार यात्री सेवाएं शुरू होने तक,मेट्रो हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी...