नई दिल्ली, जून 10 -- देश में एयर कंडीशनर (AC) का तापमान सेट करने को लेकर नए नियम लागू हो सकते हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को एसी के लिए नए मानकों की घोषणा की है। इसके तहत जल्द ही AC का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक सेट नहीं किया जा सकेगा। खट्टर ने इसे ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा, 'एसी के लिए तापमान का नया मानक 20degC से 28degC के बीच तय किया गया है। इसका मतलब है कि हम 20degC से नीचे ठंडा करने या 28degC से ऊपर गर्म करने में सक्षम नहीं होंगे।' यह नियम जल्द ही लागू होगा और इसके प्रभाव को मॉनिटर किया जाएगा।   यह भी पढ़ें- 'हम दो, हमारे दो' से नीचे चला गया भारत, आबादी का स्तर बनाए रखना गंभीर चुनौती यह भी पढ़ें- जासूसी केस: जमानत के लिए गुहार लगा रही ज्योति मल्ह...