लखनऊ, दिसम्बर 15 -- इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर अपराह्न 03 बजे से मैच की समाप्ति तक शहीद पथ पर रोडवेज सहित सभी बसें और अन्य सभी भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। शहीद पथ और सर्विस रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो भी प्रतिबंधित रहेंगे। निजी वाहनों और टैक्सी/कार पर रोक नहीं होगी। मैच के दौरान सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी। सड़क की दाईं ओर चलेंगी। इस दौरान अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा/ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी...