मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के द्वारा ध्यान किया गया। स्कूल प्रबंधक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बच्चों को एकाग्रता बढ़ाने वाले आसन और प्राणायाम करवाएं। तत्पश्चात उन्होंने बच्चों को सामूहिक रूप से ध्यान का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि नियमित योग करने वाले बच्चों के अंदर अनुशासन, सहनशीलता, दया, करुणा आदि मानवीय गुणों का विकास, बच्चों की मेमोरी तेज होती है। योग अभ्यासी बच्चों का सर्वांगीण विकास अर्थात उनका शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...