रामपुर, जून 22 -- विश्व योग दिवस के मौके पर मुरादाबाद-रामपुर हाइवे स्थित हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र में योग के बाद डा. कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि ध्यान के साथ योग जीवन का सहज मार्ग है। विश्व योग संगम के अवसर पर मुरादाबाद-रामपुर हाईवे मार्ग स्थित पार्क में हृदय पर ध्यान केन्द्रित कर योगाभ्यास किया गया। योगासन, प्राणायाम अभ्यास के बाद शिथिलीकरण एवं ध्यान कराया गया। योग अंतरा यादव द्धारा करया गया। इस पंकज सक्सेना,, वीर सिंह,, एसके जौहरी,, डा. ओम,, प्रमोद कुमार, सीता देवी, सुजय चौहान आदि उपस्थित रहे थे। इधर, जिला अस्पताल में सीएमएस डा. डीके वर्मा ने अस्पताल के स्टाफ के साथ योग किया। उन्होंने योग की विभिन्न मुद्राओं और आसन के बारे में अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...