मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- श्रीराम कॉलेज एवं लाला जगदीश प्रसाद विद्या मंदिर में विश्व ध्यान दिवस पर मेडिटेशन द लाइफ चेंजर विषय पर एक अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों, विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन, शारीरिक-मानसिक संतुलन तथा समग्र स्वास्थ्य के वैकल्पिक और प्रामाणिक तरीकों से परिचित कराना था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. नीलम राय वर्मा, वरिष्ठ फैकल्टी, द आर्ट ऑफ लिविंग, कालेज निदेशक डॉ. अशोक कुमार, प्राचार्या प्रो. प्रेरणा मित्तल, उप-प्राचार्य डॉ. सौरभ मित्तल, डा. एस एन चौहान आदि मौजूद रहे। मुख्य वक्ता डॉ. नीलम राय वर्मा ने ध्यान के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को व्यावहारिक ध्यान सत्र भी कराया, जिससे ...