लखनऊ, मई 18 -- ध्यान और योग पूर्वजों द्वारा हमें विरासत में मिला उपहार है। नकारात्मकता से दूर रहकर सकारात्मकता के लिए इसे अपनी जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता है। श्री रामचंद्र मिशन के हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा एकात्म अभियान के संवाद कार्यक्रम के दौरान रविवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने योग और ध्यान की उपयोगिता को कुछ इस तरह से व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री रामचन्द्र मिशन व हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की जोनल कोऑर्डिनेटर शालिनी मेहरोत्रा ने कहा कि संस्थान अपने ग्लोबल गाइड पद्मभूषण कमलेश डी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में प्राचीन योग परम्परा और ध्यान द्वारा मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बीकेटी ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि एकात्म अभियान से गांवों में नई चेतना का संचार हुआ है। मॉल ब्लॉक के गोडवा ब...