मुंगेर, फरवरी 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हेब्रोन मिशन स्कूल में चार दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों को योग, आसान और प्राणायाम के महत्व की जानकारी दी गयी। प्राचार्य पीसी प्रसाद के संयोजन में आयोजित योग शिविर में योग गुरु सुरेश मुनि ने बच्चों को योग और आसान के साथ यौगिक जॉगिंग, सर्वांगासन, ध्यान, सिंह गर्जनासन, भुजंगासन सहित भ्रामरी प्राणायाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। योग गुरु आचार्य सुरेश मुनि ने कहा कि भ्रामरी एवं प्राणायाम बच्चों के मानसिक पटल पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। मस्तिष्क में विशेष ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर अशोक प्रसाद, अनु प्रसाद, विनय कुमार, दीपक कुमार, मो. साबिर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...