जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। क्या आपके पास भी भारत संचार निगम लि.(बीएसएनएल) का मोबाइल है? यदि हां तो इमरजेंसी के दौरान आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि जौनपुर जिले में बीएसएनएल के नेटवर्क पर इमरजेंसी नंबर डायल '112' फेल है। हां, यदि आपको पुलिस की सहायता चाहिए तो डायल '100' मिलाएंगे तो मदद जरूर मिल जाएगी। लोगों को त्वरित मदद दिलाने के लिए चलायी गई डायल 100 को कुछ साल पहले डायल 112 पर ट्रांसफर कर दिया गया। जो लोग पहले डायल 100 का इस्तेमाल करते थे वह अब उन सभी कामों के लिए डायल 112 का इस्तेमाल करते हैं। यह ठीक से काम भी करता है। जिले में करीब पांच से 8 मिनट के भीतर पुलिस मदद के लिए पहुंचती भी। इन दिनों एक जो नया मामला सामने आया है वह यह कि डायल 112 पर बीएसएनएल के उपभोक्ता शायद ही फोन कर पा रहे हैं। बता दें कि ...