रामगढ़, दिसम्बर 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। पुरुलिया रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल बारात से लौट रहे गिद्दी ए और भुरकुंडा रिवर साइड के चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना चंदनक्यारी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर मंगलवार की देर रात घटी है। घायलों में गिद्दी ए निवासी अशोक लाल, आलख नाथ सिंह, अशोक शर्मा और रिवर साइड भुरकुंडा निवासी संजय कुमार शामिल हैं। संजय कुमार को मामूली चोट है। जानकारी के अनुसार सेट्रो कार से उक्त चारो गिद्दी निवासी यूनियन नेता गौतम बनर्जी के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर गए थे। मंगलवार को रात को लौटते समय घटना घटी। बताते हैं चंदनक्यारी पुलिस मौके पर पंहुचकर स्थानीय लोगों के मदद से कार के गेट को तोड़ते हुए घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी पहुंचाया। जहां स...