रामगढ़, जून 5 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना क्षेत्र के नया घुटूवा में चल रहे पांच दिवसीय श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान आचार्य पंडित दिलीप कुमार, पंडित सुधाकर, पंडित संजय कुमार तथा स्थानीय पुरोहित राकेश इंद्रगुरु, मुकेश इंद्रगुररु ने मुख्य यजमान जगनारायण सिंह, जयंती देवी को दैनिक पूजा-अर्चना कराई। जिसके बाद भगवान हनुमान की प्रतिमा का दुध, दही, घी, मधु, गंगा जल आदि से अभिषेक किया गया। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं ने गगनचुंबी जय श्रीराम के जयकारे लगाए। जिसके बाद प्रतिमा का जलाधिवास कराया गया। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से जल व दुध लाकर प्रतिमा में चढ़ाया। दूसरे दिन के अनुष्ठान में प्रसिद्ध व्यवसायी सह समाजसेवी नेपाल यादव और भाजप...