रामगढ़, अगस्त 10 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे ने कमाल कर दिया। भारतीय रेल ने ग्रेंड कॉर्ड रेल सेक्शन पर माल ढुलाई की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश की अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्रास्त्र का सफल संचालन किया है। 4.5 किमी लंबी ट्रेन चला दी। हालांकि यह गुड्स ट्रेन थी। इसमें इतने डिब्बे लगाए गए थे कि ट्रैक के किनारे खड़े लोग ट्रेन के डिब्बे गिनते-गितने थक गए, लेकिन ट्रेन खत्म नहीं हुई। भारतीय रेलवे के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब कि इतनी लंबी गुड्स ट्रेन चलाई गई। यह उपलब्धि पूर्व मध्य रेल धनबाद मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) ने की है। भारतीय रेलवे ने 4.5 किमी लंबी ट्रेन चला कर रिकार्ड दर्ज कर दिया है। अब तक सबसे लंबी रेल है। यह लॉजिस्टिक दक्षता, माल लदान में सुधार और समग्र रेक टर्नअराउंड और पारग...