रामगढ़, जून 5 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्र स्पेशल सैलून ट्रेन से बुधवार को बरकाकाना सीआईसी सेक्शन का जायजा लेने पहुंचे। मौके पर अन्य विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे। बरकाकाना पहुंचने पर स्टेशन प्रबंधक पीके गागूली ने बुके भेंट कर डीआरएम का स्वागत किया गया। अधिकारियों के दल ने स्टेशन परिसर के सभी स्टॉल, बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रीज, साफ-सफाई, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, यात्री विश्रामागृह, यात्री लांज आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद बरकाकाना स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य, न्यू पार्किंग एरिया, रेलवे साइडिंग, क्षेत्रीय नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।...