बोकारो, मई 17 -- आदर्श विद्या मंदिर में ग्रीष्मकालीन अवकाश को आनंददायक बनाने के उद्देश्य से समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। जिसमें उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कौशलों का समुचित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। 21 मई को इस समर कैंप का समापन होगा। कैंप की मुख्य गतिविधियों में ताइक्वांडो,वॉलीबॉल,कबड्डी,एथलेटिक्स व रोप स्किपिंग खेलों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...