रामगढ़, सितम्बर 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी का 15वां स्थापना दिवस रविवार को भुरकुंडा रिवर साईड स्थित ऑफिसर्स क्लब में समारोहपूर्वक मना। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा और संचालन शंकर मांझी ने किया। इसमें मुख्य रूप से मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू और केंद्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत बेसरा उपस्थित थे। मौके पर सैनाथ गंझू ने कहा कि हक-अधिकार के लिए बरका-सयाल के रैयत विस्थापित आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज भी भुरकुंडा, जीवनधारा, हेंदेगीर, बिरसा, उरीमारी, न्यू बिरसा, केके, सयाल आदि परियोजना रैयत-विस्थापितों को नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है। मोर्चा उनकी लड़ाई लड़ रहा है। रंजीत बेसरा ने भुरकुंडा कोलियारी के राजस्व गांव देवरिया बरगांवा, दुंदुवा, कुरसे और बलकुदर...