रामगढ़, मार्च 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा ने आधुनिकता के दौर में एक और कदम बढ़ाते हुए शिक्षा व्यवस्था का डिजिटलीकरण किया है। इसके तहत स्कूल की सभी कक्षाओं में स्मार्ट इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की गई है, जिसका उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया। आगे अतिथियों ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई के तरीके की जानकारी लेते हुए इसे बच्चों के लिए बेहतर बताया। उद्घाटन के बाद विधायक संग विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा चौधरी ने शैक्षणिक व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था हाईटेक होती जा रही है। डिजिटल बोर्ड में इनबिल्ट फीचर्स को देखकर कहा जा सकता है कि इसके माध्यम से आधुनिकता की दौड़ में कदमताल करेंगे। ...