रामगढ़, सितम्बर 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने रविवार को भुरकुंडा जवाहरनगर में प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष रहे दिवंगत गणेश साव के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने स्वर्गीय गणेश साव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्वर्गीय साव की पत्नी सुशीला देवी, पुत्र दीपक प्रसाद, राजकुमार साहू, पुत्रवधु रेणुबाला, ममता साहू, पोता ऋषभ राज, पौत्री आकांक्षा ज्योति, जया सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। जयंत सिन्हा ने कहा कि गणेश साव ने समाज सेवा और धार्मिक कार्यों में जो योगदान दिया है, वह स्मरणीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि गणेश साव की स्मृति में बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में एक स्मारक बनाने का प्रयास किया जाएगा। ...