कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्रोत्रिय ब्राह्मण विवाह परिवार का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन रविवार को एकजुटता का संदेश के साथ संपन्न हो गया। कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। विवाह परिवार का मुख्य उद्देश्य है कि विवाह की जटिल प्रक्रिया को अति सरल और सुगम बनाना एवं चर्चा और वार्तालाप के माध्यम से दहेज रूपी दानव को समाप्त करना है। साथ ही कन्या का विवाह 18 वर्ष एवं वर का विवाह 21 वर्ष से कम में नहीं करने पर जोर दिया गया। झारखंड और बिहार से आए हुए ब्राह्मण विवाह परिवार के सदस्यों का दूसरे दिन भव्य स्वागत कर विदाई दी गई। मौके पर रविंद्र कुमार शांडिल्य, रवि शंकर कुमार कौशिक संस्थापक महेश पांडेय उप संस्थापक रविंद्र पांडेय संरक्षक रवि रंजन पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार जताया। मौके...