सासाराम, जून 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम जीआरपी (राजकीय रेल थाना) में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार सिंह को पांच हजार रूपए रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से जीआरपी थाना समेत जिला के पुलिस महकमों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह निगरानी विभाग की टीम अचानक सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना पहुंची। जहां संझौली की रहने वाली सहायक उत्पाद निरीक्षक बसंती कुमारी से पांच हजार रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उक्त दारोगा ने विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन, टीम में शामिल जवानों ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने दारोगा को सर्किट हाउस लेकर आयी। जहां टीम द्वारा रिश्वत की राशि को जब पानी में भिंग...