कोडरमा, जुलाई 22 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर सतगावां प्रखंड का इलाका शिवभक्ति से सराबोर दिखा। रजघति, डुमरी, नन्दूडीह सहित आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर सोमवार को भव्य कांवर यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने पेट्रो जलप्रपात से पवित्र जल भरा और गाजे-बाजे, शिव वंदना और हर-हर महादेव, बोल बम के गगनभेदी नारों के बीच धूमधाम से रवाना हुए। कांवरियों का उत्साही जत्था डुमरी, राउतडीह, बासोडीह, समलडीह, रामडीह, नसरगंज, सिहासखैर होते हुए घोंडमेश्वर (ढोड़ सिमर) धाम पहुंचा। पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और जल-पान की व्यवस्था की। घोड़मेश्वर धाम पहुचकर कांवड़ियों ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया तथा अपने क्षेत्र की समृद्धि, प...