कोडरमा, दिसम्बर 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक शिवसागर तालाब से जुड़े सिंचाई नाले और किसानों के आवागमन के रास्ते पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने और सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि करीब 150 वर्ष पुराने इस तालाब के बैराज से निकलने वाला नाला सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई का प्रमुख स्रोत है। बावजूद इसके 29 नवंबर से अशोक मेहता और राजेंद्र मेहता द्वारा नाले और रास्ते पर चहारदीवारी व अन्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे सिंचाई व्यवस्था बाधित होने और किसानों के आवागमन में कठिनाई पैदा हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि शिवसागर तालाब का निर्माण ब्रिटिश क...