कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में सोमवार को पेंशनर समाज कोडरमा के कार्यालय में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अधिकार सुरक्षित रहें, उनका सम्मान बना रहे और उनके मौलिक अधिकारों का हनन न हो, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूरी तरह तत्पर है। नई पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें बुजुर्गों के अनुभव और मार्गदर्शन को अपनाना चाहिए, उनकी छोटी-बड़ी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिका...