सासाराम, फरवरी 26 -- डेहरी। रोहतास जिला पुलिस की टीम ने 50 हजार के इनामी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है। भोला यादव को चार जिलों की पुलिस को 30 से अधिक मामलों में तलाश थी। रोहतास पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। एसपी रौशन कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि भोला यादव कुख्यात सरगना है। जो गिरोह बनाकर बिहार के कई जिलों में अपराध को अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सरकार के द्वारा 50 हजार इनाम की राशि घोषित किया गया था। कहा कि भोला यादव और उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में शामिल गठित टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि नासरीगंज बालू घाट डकैती कांड और एक अन्य लूट मामले में पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। ब्रिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को मंगलवार की ...