कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा और प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में विद्यालय के छात्र रणवीर वर्मा और अंकुश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में रणवीर वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता, वहीं अंकुश कुमार ने अपने दमदार खेल से कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। दोनों छात्रों की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है, बल्कि जिले का नाम भी रोशन हुआ है। पदक विजेता छात्रों के सम्मान में विद्यालय परिसर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्...