कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता मेरिडियन एकेडमी के लिए सोमवार का दिन उपलब्धि और उत्साह से भरपूर रहा। विद्यालय ने सहोदया इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं-वंशिका सूद, अनामिका कुमारी और संजना कुमारी-ने भाग लिया और अपने प्रखर तर्क, सटीक अभिव्यक्ति तथा प्रभावशाली प्रस्तुति से निर्णायक मंडल एवं दर्शकों को प्रभावित किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय निदेशक श्री एस. एन. कुमार एवं प्रधानाचार्य श्री उत्तम कुमार लाह ने तीनों छात्राओं को सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान पूरे विद्यालय में उल्लास और गर्व का वात...