कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शहर में हुई भारी बारिश ने दुर्गा पूजा के दौरान झुमरी तिलैया के कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या पैदा कर दी। महाराणा प्रताप चौक सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न होने से दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घुटनों तक पानी भरने के बावजूद श्रद्धालु पंडालों तक पहुंचे, लेकिन नगर परिषद की बदइंतजामी और जलनिकासी व्यवस्था की कमी ने इस दौरान लोगों को दंश भी झेलने पर मजबूर किया। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। जलजमाव से राहत के लिए कोई सक्रिय प्रयास न किए जाने पर नागरिकों ने खुलकर कोसा। वहीं, नगर परिषद द्वारा लगाये गए मॉड्यूलर टॉयलेट भी प्रयोग के लायक नहीं पाए गए, जिससे महिलाओं को विशेष रूप से परेशानी हुई। दर्शकों...