सासाराम, अप्रैल 26 -- नौहट‌्टा, एक संवाददाता। जिले के नौहट्टा प्रखण्ड के बांदू गांव में शनिवार की शाम नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। जिनमें से दो का शव निकाला जा चुका है। जबकि एक बच्ची की खोजबीन जारी है। ग्रामीणों द्वारा डूबते दो बच्चों को बचाया गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के विषय में बताया जाता है कि बांदू गांव के नरेश कहार के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश शुक्रवार 25 अप्रैल को था। गृहप्रवेश में कई रिश्तेदार आए थे। उन्हीं रिश्तेदारों में से पांच बच्चे पास के सोन नदी में शाम लगभग चार बजे नहाने चले गए। बताते हैं कि नहाने के क्रम में एक बच्ची गहरे पानी में चली गई व डूबने लगी। उसे बचाने में सभी बच्चे डूबने लगे। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने बच्चों को डूबते देखा तो कड़ी मशक्कत के ब...