सासाराम, अप्रैल 21 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक शादी समारोह में नशे में चूर होकर दुल्हन को ले जाने आए दूल्हे राजा को हवालात की हवा खानी पड़ी। शादी समारोह की खुशियां पल भर में गम में बदल गई। वहीं अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में रविवार को जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बताया जाता है कि मोकर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में गया जिले की मुस्तफाबाद से बारात आई थी। दूल्हा अभिषेक कुमार पांडेय व उसका एक दोस्त कुमार ज्ञान शंकर शराब के नशे में पहुंचा था। यही नहीं दूल्हे राजा ने गाड़ी में भी शराब रखी थी। किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो दूल्हा व उसके दोस्त के शराब पीने की पुष्टि हुई। वहीं पुलिस ने दूल्हे की वाहन से एक रॉयल स्टेग की बोतल भी बरामद की। सूचना मिलते ही शराबी दूल्हे से शादी ...