कोडरमा, सितम्बर 23 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम राजाबर में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्रवधू के फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बाहर रहकर काम करता है। इस दौरान उनकी बहू जो दो बच्चों की मां है, पिछले एक वर्ष से अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि मायके वालों के उकसावे पर वह अपने नौ वर्षीय पुत्र और 10 वर्षीय पुत्री के साथ उत्तर प्रदेश के एक युवक के साथ फरार हो गई। आकली देवी ने थाने में दिए आवेदन के जरिए पुत्रवधू एवं बच्चों को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस गांव पहुंची और मायके वालों को महिला को थाने में उपस...