सासाराम, अक्टूबर 11 -- डेहरी, एक संवाददाता। डेहरी विधानसभा क्षेत्र के आयरकोठा थाना अंतर्गत चिलबिला गांव में शनिवार की दोपहर गांव में प्रवेश करते हीं विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों के साथ विधायक व उनके समर्थको में झड़प हो गई। इस संबंध में घायल युवक के परिजनों के लिखित शिकायत पर राजद के विधायक फतेह बहादुर समेत उनके समर्थको पर आयरकोठा थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की दोपहर विधायक फतेह बहादुर सिंह अहरांव गांव से चिलबिला होते डेहरी लौट रहे थे। गांव के लोगों ने विधायक की गाड़ी को मंदिर के समीप रोककर मंदिर में दर्शन करने को कहा। जिसे सुनते हीं विधायक भड़क उठे व विरोध करने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज व हंगामा करने लगे। इस दौरान गली-गलौज से आक्रोशित लोगों ने विधायक के गाड़ी का घेराव किया। व...