कोडरमा, अक्टूबर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जैन समाज के युवा महावंदना ग्रुप की ओर से मंगलवार की सुबह करीब 500 श्रद्धालुओं का जत्था जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ सम्मेदशिखर पारसनाथ पर्वत की महावंदना परिक्रमा के लिए रवाना हुआ। 29 अक्टूबर को ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः 2 बजे लगभग 27 किलोमीटर की पर्वत वंदना यात्रा पालकी एवं पैदल रूप में आरंभ होगी। महा वंदना ग्रुप के फाउंडर लोकेश जैन पाटोदी, सुमित सेठी और रौनक कासलीवाल ने बताया कि जैन धर्म में कहा गया है - "सम्मेद शिखर की भाव सहित वंदना करने वाला नरक गति को प्राप्त नहीं करता।" पिछले 10 वर्षों में यह समूह चौथी बार बुजुर्ग महिला-पुरुषों को तीर्थयात्रा पर ले जा रहा है। समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, भंडारी सुनील जैन सेठी, पूर्व अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल, ललित सेठी, सुशील छाबड़...