कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित जीनिस स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को जैन समाज की बहुप्रतीक्षित जैन प्रीमियर लीग (जेपीएल) का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्वलन ओमप्रकाश, हीरामणि सेठी, परिधान जैन समाज के पदाधिकारीगण एवं वार्ड पार्षद पिंकी जैन द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले थर्ड अंपायर और डीआरएस सिस्टम की सुविधा के साथ खेले जा रहे हैं। जिले के निष्पक्ष अंपायरों की टीम ओमप्रकाश, राहुल, अमित, जय गोपाल और सत्यम मैचों में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। महिला वर्ग के पहले मैच में जिनी पावर की टीम विजयी रही। वहीं पुरुष वर्ग में खेले गए तीन मुकाबलों में रुचिका रेंजर्स, श्रव्या स्ट्राइकर्स और फाइटर टाइटन्स की टीमों ने जीत दर्ज की। प्रार...