कोडरमा, सितम्बर 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच स्थित जीएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिवार की ओर से अध्यक्ष प्रदीप सिंह, निदेशक नितेश कुमार, उप-निदेशक नीरज सिंह एवं प्राचार्या प्रतिमा कुमारी ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उनके योगदान की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के जीवन को सही दिशा देते हैं। समारोह की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "हमारे जीवन में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे हमें केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं।" मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भ...