कोडरमा, नवम्बर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। 75वें गौपाष्ठमी पूजा पर आयोजित जिलास्तरीय अंतर विद्यालय भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में जीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता श्री कोडरमा गौशाला समिति के तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के कई विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गौसेवा के प्रति जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र पवन कुमार ने अपनी कलात्मक प्रतिभा से सामाजिक संदेशों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रा सौम्या राज ने अपने प्रभावशाली अभिव्यक्ति और स...