कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं जूनियर विंग ग्रिजली किड्स में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को फूलों, गुब्बारों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाकर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया गया। राधा-कृष्ण, बलराम, गोप-गोपियों और यशोदा माता के वेश में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मानो वृंदावन की छटा को विद्यालय में साकार कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या नीरजा, शिक्षकों और बच्चों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और पालना झुलाने से हुई। जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एलकेजी से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न भजनों और गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। ...