कोडरमा, सितम्बर 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। नेशनल पब्लिक स्कूल परसाबाद में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मुश्ताक खान एवं प्रधानाध्यापक तापसी प्रमाणिक ने किया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पुष्प व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक तापसी प्रमाणिक ने संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षक समाज की वह शक्ति हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का दीप जलाते हैं। शिक्षा ही वह साधन है जिससे राष्ट्र का भविष्य संवरता है। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए गुरुजनों का सम्मान और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।"वहीं प्राचार्य मुश्ताक खान ने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर...