कोडरमा, दिसम्बर 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार से स्पोर्ट्स एवं रिक्रिएशन कमिटी के तत्वावधान में छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने किया। खेल प्रारंभ होने से पूर्व खेल प्रभारी किशोर कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को खेल भावना और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य आपसी सौहार्द बढ़ाना और छात्रों में खेल भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा कि खेल से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। आयोजित खेलों में सौ मीटर दौड़, गोला फेंक, कैरम, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो आदि शामिल हैं। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा सत्र 2025-27 के प्रशिक्षु रामदेव, ...