कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में रविवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य पथ संचलन सह शताब्दी उत्सव का आयोजन संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। सह नगर संघचालक डॉ. आरके. दीपक ने बताया कि पथ संचलन का शुभारंभ संध्या 3:30 बजे ग्रैंड सूर्या होटल से होगा। यह संचलन स्टेशन, ओवरब्रिज, झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, सामंतो पेट्रोल पंप और महाराणा प्रताप चौक होते हुए शिव वाटिका में जाकर समाप्त होगा। यहां शाम 5:00 बजे प्रांत कार्यवाह संजय कुमार का बौद्धिक कार्यक्रम होगा। डॉ. दीपक ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे। पथ संचलन के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों द्वार...