कोडरमा, नवम्बर 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के प्रथम गृह एवं सूचना प्रसारण मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत सहित सभी सहायक प्राध्यापकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा सरदार पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के एकीकरण के मूल सूत्रधार थे। उन्होंने राष्ट्र एकता और अखंडता के प्रति जो भावना जगाई, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। युवा वर्ग को उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक...