हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई। राजकीय कृषि महाविद्यालय में चल रहे 15 दिवसीय अभिविन्यास सह-दीक्षारंभ कार्यक्रम के चौथे दिन विद्यार्थियों के लिए 'ध्यान, स्वास्थ्य, कल्याण और मूल्य-आधारित जीवन' विषय पर विशेष प्रेरक सत्र हुआ। छात्रों को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन का महत्व समझाया गया। सकारात्मक और लक्ष्यपूर्ण जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। प्रो सीएल मौर्या ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके स्वस्थ और संतुलित नागरिकों पर निर्भर करती है। ब्रह्माकुमारी रोशनी ने राजयोग ध्यान के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दोनों पक्षों पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. एनसी शुक्ला पूर्व प्राचार्य केन सोसायटीज नेहरू पीजी कॉलेज ने आधुनिक विद्यार्थी जीवन के तनाव और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। समापन पर अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश...