गोपालगंज, नवम्बर 15 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गोपालगंज में शनिवार को आर्ट ऑफ विनिंग स्ट्रेस विषय पर एक प्रेरणादायी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सागर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा और तकनीक से भरे इस दौर में छात्र बढ़ते मानसिक दबावों से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार के सत्र छात्रों को तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक उपाय सीखने में अत्यंत सहायक होते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी उर्मिला कुमारी ने विद्यार्थियों को सकारात्मक चिंतन, ध्यान, आत्म-शक्ति वृद्धि और तनाव पर विजय पाने की प्रभावी कला पर मार्गदर्शन दिया। उनके प्रेरक विचारों ने छात्रों को जीवन में संतुलन, शांति और सकारात्मकता बनाए रखने के लिए प्रोत्साह...