उत्तरकाशी, दिसम्बर 2 -- रंवाई घाटी के रामा सिराईं स्थित ग्राम पंचायत रौन में आयोजित दो दिवसीय ध्याणी मिलन समारोह मंगलवार को पररंपरा और आस्था के साथ विधिवत रूप से संपन्न हो गया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन ध्याणियों ने अपने आरध्य देव कपिल मुनि महाराज की पूजा अर्चना की और चांदी का छत्र भेंट कर अपनी कुशलता की कामना की। ग्राम प्रधान रौन राजेश विजल्वाण ने बताया कि सोमवार को शुरू हुए ध्याणी मिलन समरोह के पहले दिन सभी ध्याणियां कपिल मुनि महाराज की डोली के साथ कमलेश्वर महादेव मंदिर तक धार्मिक शोभायात्रा के रूप में शामिल हुई। इसके उपरांत सभी ध्याणियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत-सत्कार कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए । समिति के अध्यक्ष रमेश विजल्वाण ने कहा कि ध्याणी मिलन समारोह रंवाई घाटी की जीवंत परंपराओं, रीति-रिवाजों और आस्था क...