टिहरी, जून 20 -- विधायक शक्ति लाल शाह ने ग्राम पंचायत कंडारस्यूं बासर मे धियाणियों के लिए आयोजित शिव महापुराण में शिरकत कर व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह बहुत सुन्दर अवसर है, क्योंकि जहां हमारा जन्म हुआ है, हमें चाहिए वहीं पर निवास करें। लेकिन इस तरह के कर्यक्रमों से सभी धियाणियों, बेटी, ब्वारी, मां व बहनों को मिलने का अवसर भी मिलता है। जिसके लिए विधायक ने समस्त धियाणियों के साथ कथा वाचक प्रकाश डिमरी, मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों व क्षेत्रवाशियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित रहें नगर पंचायत घनसाली के नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, जिला मंत्री राम कुमार कठैत, करण घनाता,आनंद नेगी, चंद्रमोहन बिष्ट, केदार बर्तवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अनि...