विकासनगर, जून 15 -- शिवनगरी लाखामंडल की ध्यांटुड़ियों ने काली माता को चांदी का छत्र भेंट किया। मंदिर में छत्र अर्पित करने से पहले उसे शाही स्नान के लिए यमुना तट पर ले जाया गया। जौनसारी वेश भूषा में गांव की सभी महिलाएं और देव पुजारी छत्र को गाजे बाजे के साथ शाही स्नान के लिए ले गईं। विधि विधान से शाही स्नान कराने के बाद छत्र काली माता को भेंट किया गया। इसके साथ ही मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। महिलाओं ने देर शाम तक मंदिर परिसर में तांदी, हारुल नृत्य के साथ देव आराधना की। इस दौरान पप्पू शर्मा, बूदराम, बचना शर्मा, सरिता, लक्ष्मी, सरोज, गुली देवी, सोनिया, राधिका, केशव शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...