धनबाद, जुलाई 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के पांडेडीह बिहार धौड़ा में लगातार दो बार गोफ बनने के बावजूद कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन ने भराई की दिशा में अब तक कोई उचित कदम नहीं उठाया है। जनप्रतिनिधियों ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से गोफ के चारों ओर झाड़ी से घेराबंदी कराई। समाजसेवी उमेश ऋषि पीड़ितों से मिले व समस्या का समाधान करने की दिशा में बुधवार की शाम मां मनसा मंदिर परिसर में बैठक की। जिसमें ग्रामीणों ने जीएम से मिलकर समस्या से अवगत कराने व पुनर्वास की दिशा में पहल करने की मांग की। साथ ही डेंजर जोन में तब्दील हुए इस धौड़ा के समस्याओं से धनबाद डीसी को अवगत कराया। दूसरी ओर पीड़ित सिकंदर भुइयां के आवास में दरार पड़ने पर वे जरूरी सामानों को अपने आवास से निकाल कर दूसरे जगह शिफ्ट किया। बता दें कि चार ...