हमीरपुर, जनवरी 4 -- मुस्करा, संवाददाता। क्षेत्र के बिहूंनी गांव में चल रही सात दिवसीय रामलीला महोत्सव के छठवें दिन दंगल में पहलवानों ने दांव-पेंच का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दंगल का शुभारंभ रामबाबू द्विवेदी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। पहला मुकाबला धौहल के अभिषेक पहलवान और कौशांबी के लवकुश के बीच हुआ। जिसमें अभिषेक ने बाजी मारी। दूसरी कुश्ती परासन के रामदयाल और जालौन के कल्लू पहलवान के बीच हुई। इस कांटे की टक्कर में रामदयाल की जीत हुई। गुढ़ा के महेंद्र पहलवान और मझगवां के बलवीर पहलवान के बीच हुई कुश्ती दंगल का मुख्य आकर्षण रही। दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी और अंत तक कोई पीछे नहीं हटा, जिसके परिणामस्वरूप यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। पूरे कार्यक्रम के दौरान लगभग दो दर्जन कुश्तियां लड़ी गईं। विजेता पहलवानों को र...