नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 100 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी से हरी झंडी दिखाकर इन 100 ई-बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल किया। उन्होंने दिल्ली के धौला कुआं से धारूहेड़ा (हरियाणा) तक नई अंतरराज्यीय इलेक्ट्रिक बस सेवा का भी शुभारंभ किया। इस रूट पर रोजाना 12 ट्रिप लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। दिल्ली-धारूहेड़ा के बीच शुरू की गई इस अंतरराज्यीय बस सेवा का मकसद दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण खत्म करने का स...