हापुड़, सितम्बर 14 -- हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आनंद बिहार आवासीय योजना के लिए चमरी और सबली समेत आसपास के गांवों के किसानों की भूमि अधिग्रहण में मनमानी करने का मामला लखनऊ में गूंज उठा है। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने प्राक्कलन समिति के समक्ष किसानों का मुद्दा उठाया। विधायक ने एचपीडीए पर नए भूमि अधिग्रहण कानून से बचने के लिए एक दिन पहले अवॉर्ड घोषित करने का आरोप लगाया। सभापति ने विधायक की शिकायत पर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव को किसानों के साथ पुन: विचार करने के निर्देश दिए है। वधायक धौलाना धर्मेश तोमर ने बैठक में कहा कि भूमि अधिग्रहण का नया कानून एक जनवरी-2014 से प्रभावी हो रहा था। लेकिन हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने आनंद बिहार आवासीय योजना के लिए भू अधिग्रहण की अधिसूचना 31 दिसंबर 2014 को जारी कर दी। यह सब नए भू...